प्रोजेक्ट रिपोर्ट ने अटकाई सीयू

अनुराग ठाकुर बोले, सभी चाहते हैं जल्द बने विश्वविद्यालय

गरली, देहराकेंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हर कोई चाहता है कि सीयू का निर्माण जल्द हो। जयराम ठाकुर ने अपना रोल निभा दिया है, लेकिन प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर मामला अटक गया है। धर्मशाला की प्रोजेक्ट रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन हमारा प्रयास है कि उससे पहले देहरा में ही सीयू का निर्माण कार्य शुरू हो जाए। उनका यह भी प्रयास रहेगा कि करीब 450 करोड़ रुपए इसका बजट हो। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न पंचायतों के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। अनुराग ने कहा कि जो भी मांगें देहरा के लिए रखी गई हैं, वह देहरा के विकास में हैं। तीन वर्ष पहले 10 करोड़ रुपए लाए थे, वह सड़कों के रखरखाव के लिए था, न कि व्यक्ति विशेष के लिए। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, प्रदेश के विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि एडीबी का कर्ज केंद्र सरकार चुकाती है। प्रदेश सरकार तय करे कि एडीबी का पैसा कहां खर्च हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी मंदिर का पैसा जनहित में खर्च होता है, उसी तरह मां बगलामुखी मंदिर का सरकारीकरण कर इसकी आय का लाभ जनता को पहुंचना चाहिए।