बांग्लादेश ने पारी से पीटा जिम्बाब्वे

मुशफिकुर रहीम दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ दि मैच

ढाका – ऑफ स्पिनर नईम हसन (42 रन पर पांच विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम (78 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मेजबान बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को पारी और 106 रन से पीट दिया। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे, जबकि बांग्लादेश के अपनी पहली पारी छह विकेट पर 560 रन पर घोषित की थी। बांग्लादेश की पारी में मुशफिकुर रहीम ने 318 गेंदों पर 28 चौकों की मदद से नाबाद 203 रन की शानदार पारी खेली थी। कप्तान मोमिनुल हक ने 234 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 132 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे ने चौथे दिन चार विकेट पर 44 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 189 रन पर सिमट गयी। कप्तान क्रेग इर्विन ने 43, सिकंदर रजा ने 37, टिमिसेन मारुमा ने 41 रन बनाए। हसन ने 24 ओवर में 82 रन पर पांच विकेट और तैजुल ने 24.3 ओवर में 78 रन पर चार विकेट लिए। मुशफिकुर रहीम को उनके दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला।