बायोमास प्लांट से निकली ईंटों से बिना धुएं के पकेगा खाना, हर जिला में लगेंगे 25 प्लांट,ढलियारा में प्लांट शुरू

हिमाचल के हर जिला में बायोमास प्लांट लगने वाले हैं। इन प्लांटों का यह फायदा होगा कि इनमें स्पेशर बृक्स या ईंटें तैयार की जाएंगी। इन ईंटों को जलाने से धुआं नहीं निकलेगा,जिससे पर्यावरण शुद्ध रहेगा। खास बात यह है कि लैंटाना और कांग्रेस जैसे खतरनाक घास इन ईंटों को बनाने के लिए यूज होंगे।मौजूदा दौर में कोयले के दामों के मुकाबले यह ज्यादा सस्ते दामों पर मार्केट में मिलेगी। वहीं सैकड़ों युवाओं को इससे रोजगार भी मिलेगा।कंगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र के ढलियारा में हाल ही में पहले बायोमास बीक्रेटस प्लांट का लोकार्पण सीएम जय राम ठाकुर के कर कमलों से हुआ। इन प्लांटस को स्थापित करने के पीछे देहरा के विधायक होशियार सिंह का खास योगदान रहा है। विधायक ने ही इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए पैरवी की है।