बिलासपुर में धुंध के बीच आसमानी फायरिंग से हाल खराब, फिर लौट आई ठंड

अंबर का बदला मिजाज बिलासपुर में लोगों पर भारी पड़ गया। शनिवार को बारिश से ठंड फिर से लौट आई है। जिला में फरवरी महीने में ही गर्मी की दस्तक से सर्दियों को बाय-बाय कहने वाले लोग शनिवार को हुई झमाझम बारिश के कारण गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से ठंड ने एक बार फिर से हाथ-पैर सुन्न कर दिए। ठंड की वजह से अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जोरदार बारिश से जिला के पारे ने फिर से आठ डिग्री सेल्सियस का गोता लगा लिया। सुबह के समय घनी धुंध और तेज हवाओं के बीच छाए अंधेरे के कारण लोगों को दफ्तरों और बच्चों को स्कूल-कालेज पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं,चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर ड्राइवर्स को भी घनी धुंध के बीच छाए अंधेरे में लाइटों का सहारा लेना पड़ा। वहीं, ओलों की मार से शादियों में भी लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।