बीओडी मीटिंग में हो अनुबंध पर फैसला

धर्मशाला हिमाचल पथ परिवहन निगम के पीसमील कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। पीसमील कर्मचारी महासंघ ने बीओडी की बैठक कर जल्द कर्मियों को अनुबंध में लाने के लिए अधिसूचना जारी न किए जाने पर मार्च माह में प्रबंध निदेशक कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार व निगम प्रबंधन की होगी। सोमवार को संघ के राज्य प्रधान संजीव कुमार ने धर्मशाला मंडल के पीसमील कर्मियों की बैठक के बाद कहा कि निगम में मौजूदा समय में 925 के करीब पीस मील कर्मी अलग-अलग ट्रेड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अनुबंध पर लाए जाने को लेकर अभी तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। अब संघ को तभी पूर्णतया आश्वास्त होगा, जब बीओडी की बैठक के बाद अधिसूचना जारी होगी कि उन्हें अनुबंध पर लाया जा चुका है। इस मौके पर बैजनाथ के अध्यक्ष विजय कांत, पालमपुर के अध्यक्ष राज के अलावा प्रवीण, विकास, चमन, लखविंद्र, अजय, सत्य, मेघनाथ, पंकज, विनय, शशि, अनिल समेत अन्य पीसमील कर्मी मौजूद रहे।