बीमार बच्ची से मिल पसीजा एसडीएम का दिल पांच हजार की मदद की।

शनिवार को जवाली के एसडीएम सलीम आजम दिल की बीमारी से ग्रस्त 11 वर्षीय आस्था की मदद के लिए टीम सहित उनके घर पहुंचे तथा आस्था का कुशलक्षेम जाना। इतना ही नहीं, उन्होंने पीडि़त बच्ची को पांच हजार रुपए की सहायता राशि भी दी तथा आश्वासन दिया कि बच्ची की हरसंभव सहायता की जाएगी। आस्था के पिता देस राज स्वयं अस्थमा की बीमारी से ग्रस्त हैं व मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी बेटी को दिल में छेद है जिसका टांडा अस्पताल में इलाज करवा रहे थे लेकिन डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ ऑपरेशन के लिए रेफर कर दिया है, जिसका लगभग डेढ़ लाख से दो लाख के बीच खर्चा बताया गया है। वह इलाज करवाने में असमर्थ है। एसडीएम जवाली सलीम आजम के हस्तक्षेप के बाद अब बच्ची का पीजीआई में मुफ्त इलाज होगा।