भरमौर-गरोला में शिक्षकों को टीचिंग टिप्स

चार्ट मेकिंग-प्लेइंग मैथ्ड और खेल-खेल में पढ़ाई करवाने की दी जानकारी

भरमौर –समग्र शिक्षा अभियान में निष्ठा योजना के तहत भरमौर और गरोला शिक्षा खंड में शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षकों को बच्चों को खेल-खेल में सीखाने के लिए गुर दिए जा रहे हैं। साथ ही पढ़ाने की अन्य नवीनतम तकनीकों से रू-ब-रू करवाया जा रहा है। भरमौर के गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे कार्यक्रम के चौथे दिन शिक्षकों को खेल-खेल की गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के टिप्स दिए गए। शुक्रवार को सत्र पाठ्यक्रम विधि के साथ आरंभ हुआ और स्कूल आधार प्रबंधन के साथ इसका समापन हुआ। केआरपी देसराज, सतीश कुमार व कपिल देव ने प्रशिक्षार्थी शिक्षकों को चार्ट मेकिंग, प्लेइंग मैथड व खेल-खेल में पढ़ाई करवाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के कनवीनर प्रकाश भारद्वाज ने शिक्षकों के समक्ष मेडीटेशन व योग साधना के बावत जानकारी प्रदान की गई। देसराज ने बताया कि निष्ठा योजना के तहत चल रहे प्रशिक्षण का मुख्य मकसद शिक्षकों को आधुनिक स्तर पर गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार करना है। इसके लिए स्मार्ट क्लासिज के माध्यम से बच्चों को कैसे पढ़ाना है, के बारे में जानकारी प्रदान करनी है, ताकि बच्चों को पढ़ने और सीखने को सही मौका मिल सके और वह अपने चुनिंदा कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। शनिवार को पहले चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।