भारत के पीछे चलेगी पूरी दुनिया

संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में हरित अर्थव्यवस्था के लिए पीएम मोदी का दावा

गांधीनगरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाए हैं और हम हरित अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने में दुनिया का नेतृत्व करेंगे। प्रवासी जीवों पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन सीएमएस के सदस्य देशों की 13वीं बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जन भागीदारी के साथ भारत हरित अर्थव्यवस्था के प्रोत्साहन में दुनिया का नेतृत्व करेगा, जिसमें पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण भी शामिल है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक को संबोधित करते हुये उन्होंने वर्ष, 2022 तक दो महत्त्वपूर्ण नीतियां बनाने की घोषणा की। इसमें एक समुद्री कछुए के संबंध में और दूसरी सामुद्रिक प्रबंधन को मजबूत करने संबंधी नीति होगी। इस मौके पर भारत को सीएमएस के सदस्य देशों की बैठक सीओपी की अध्यक्षता भी सौंपी गई। भारत अगली 14वीं सीओपी की बैठक तक इसका अध्यक्ष रहेगा, जो 2023 की अंतिम तिमाही में होनी है। इस मौके पर डाक विभाग द्वारा एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सतत् विकास में विश्वास करती है और यह सुनिश्चित किया है कि प्रकृति को नुकसान पहुंचाए बिना विकास के काम हों। सरकार के प्रयासों से देश के वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है और यह देश के कुल क्षेत्रफल के 21/67 प्रतिशत पर पहुंच गया है।