भारत के युवा लड़ाके पाकिस्तान को ध्वस्त कर फाइनल में

पौचेफस्ट्रूम-ओपनर यशस्वी जायसवाल (नाबाद 105) के बेहतरीन शतक और उनकी दिव्यांश सक्सेना (नाबाद 59) के साथ पहले विकेट के लिए 176 रन की जबरदस्त साझेदारी के बदौलत गत चैंपियन भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मंगलवार को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से धूल चटाकर आईसीसी अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।  बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा (28 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 172 रन पर ढेर करने के बाद 35.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 176 रन बनाकर ना केवल शानदार जीत हासिल की बल्कि देश को जश्न मनाने का मौका भी दे दिया। यशस्वी ने भारत के लिए विजयी छक्का मारा और अपना शतक भी पूरा कर लिया।