भारत ने पाकिस्तान को 172 पर ढेर किया

पौचेफस्ट्रूम-बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा (28 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल में मंगलवार को 43.1 ओवर में 172 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और उसने 34 रन तक दो विकेट गंवा दिए। मिश्रा ने मोहम्मद हुरेरा (4) को और रवि बिश्नोई ने फहद मुनीर (0) को आउट किया। हैदर अली ने कप्तान रोहेल नजीर के साथ 62 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन लेग स्पिनर यशस्वी जायसवाल ने अली को आउट कर जैसे ही इस साझेदारी को तोड़ा पाकिस्तान के अगले बल्लेबाज आयाराम गयाराम की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे। अली ने 77 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए। कासिम अकरम नौ रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रुप में 118 के स्कोर पर रन आउट हो गए। नजीर ने मोहम्मद हारिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 28 रन जोड़े लेकिन अर्थव अंकोलेकर ने हारिस को आउट कर दिया। हारिस ने 15 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। मिश्रा ने नजीर को आठवें बल्लेबाज के रुप में 169 के स्कोर पर आउट किया। नजीर ने 102 गेंदों पर 62 रन की पारी में छह चौके लगाए। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने निचले क्रम में दो विकेट निकाले जबकि मिश्रा ने आमिर अली को 44वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर पाकिस्तान की पारी 172 रन पर समेट दी। मिश्रा ने 8.1 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट, कार्तिक ने 32 रन पर दो विकेट, बिश्नोई ने 46 रन पर दो विकेट, अंकोलेकर ने 29 रन पर एक विकेट और जायसवाल ने 11 रन पर एक विकेट लिया।