मूर्ति तोड़ने वाला शातिर गिरफ्तार

आरोपी की निशानदेही पर प्रतिमा का खंडित हिस्सा भी बरामद, पूछताछ जारी

चंबा –जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लाहल नामक स्थान पर भगवान शिव की प्रतिमा खंडित करने वाले के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान केशव शर्मा वासी गांव खलैली के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रतिमा का खंडित हिस्सा भी बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह भरमौर उपमंडल में लाहल गांव के पास प्रथम मणिमहेश दर्शन नामक स्थान के पास स्थापित भगवान शिव प्रतिमा को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया था। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में खासा आक्रोश पनप गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रतिमा खंडित करने वाले की तलाश आरंभ कर दी थी। पुलिस को बीते कुछ समय से शक था कि रोजाना देर रात को घूमते रहने वाले केशव ने ही भगवान शिव की प्रतिमा को खंडित किया है। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए केशव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी यह भी कबूला है कि इससे पूर्व तीन अक्तूबर 2019 को भी यहां स्थापित शिव प्रतिमा को इसी ने तोड़ डाला था, जिसके बाद यहां नई प्रतिमा स्थापित की गई थी। आरोपी ने गत सप्ताह भी प्रतिमा तोड़ने की बात भी स्वीकार कर ली है। पुलिस ने लाहल में खंडित मूर्ति का दूसरा हिस्सा भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने लाहल के पास शिव प्रतिमा को खंडित करने के मामले में आरोपी के पकडे़ जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।