राजीव बंसल दूसरी बार बने एयर इंडिया के सीएमडी

सीनियर ब्यूरोक्रैट राजीव बंसल ने एयर इंडिया के चेयरमैन (अध्यक्ष) और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) का पद ग्रहण किया है। एयर इंडिया के (सीएमडी) के तौर पर बंसल ने अश्विनी लोहानी से पदभार ग्रहण किया है।  नागालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी बंसल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पिछले हफ्ते गुरुवार को एयर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी। पिछली बार अगस्त 2017 में बंसल एयर इंडिया में तीन महीने के लिए अंतरिम सीएमडी के तौर पर काम कर चुके हैं। उस समय भी बंसल ने लोहानी की जगह ली थी। लोहानी एयर इंडिया में दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद रेलवे बोर्ड के हेड के रूप में नियुक्त किए गए। बंसल के इस छोटे से कार्यकाल में एयर इंडिया ने कोपेनहेगेन समेत समेत दुनिया के कई शहरों में अपनी उड़ानें शुरू की थीं। उन्होंने एयर इंडिया फ्लाइट के खर्चों को कम करने और उसकी उड़ानों को सही समय पर उड़ान में सुधार करने के लिए कदम उठाए। बंसल ने 1986 में आईआईटी दिल्ली से स्नातक किया। वह पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। उन्होंने  सीएफएआई हैदराबाद से वित्त मामलों में डिप्लोमा हासिल किया है और आईआईएफटी  नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक कार्यकारी डिग्री भी हासिल की है।