रेलवे ने आठ विकेट से हराई टीम बड़ौदा

ऊना — इंदिरा स्टेडियम ऊना में वूमन सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रेलवे और बड़ौदा के बीच मैच खेला गया। इसमें रेलवे ने एकतरफा मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बड़ौदा की टीम निर्धारित 50 ओवर में 115 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम ने 32 ओवर में 118 रन बना लिए। वहीं, पेखूबेला क्रिकेट मैदान में बंगाल और हिमाचल की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बंगाल की टीम ने 88 रनों से जीत हासिल की। बंगाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बंगाल की टीम ने 209 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम महज 121 रनों पर ही ढेर हो गई। संतोषगढ़ मैदान में महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेले गए मैच में महाराष्ट्र की टीम ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर महाराष्ट्रा की टीम ने फिल्डिंग का निर्णय लिया। विदर्र्भ की टीम निर्धारित 50 ओवर में 195 रन बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्रा की टीम ने 49 ओवर में निर्धारित 196 रन बनाकर जीत दर्ज की। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने दी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है।