विधायक ने ग्रीन फील्ड के मेधावियों को बांटे लैपटॉप

सिहुंता-ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सिहुंता के दसवीं कक्षा के बारह छात्रों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान हासिल कर श्रीनिवासन रामानुज डिजिटल इंडिया योजना के तहत लैपटॉप की सौगात पाई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता के परिसर में गत रविवार को आयोजित सादे समारोह में हल्के के विधायक विक्रम जरयाल ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए। स्कूल के संयोजक चमन सिंह ठाकुर, प्रबंधक अराधना सिंह और प्रिंसीपल स्नेहलता ने बताया कि वर्ष 2017-18 में प्रदेश शिक्षा बोर्ड संचालित दसवीं कक्षा की परीक्षा में स्मृति, शगुन, पीयूष मेहरा, अनमोल ठाकुर, खुशी, सिमरन, रितिक, अतुल जरयाल, बबिता कुमारी, अतुल वर्मा, अदिति व ऐना ठाकुर ने मेरिट सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। इस बेहतर प्रदर्शन के चलते ही सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से मेधावियों को लैपटॉप प्रदान किए गए हैं। उन्होंने लैपटॉप की सौगात पाने वाले विद्यार्थियों से अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों को भी अव्वल रहने के टिप्स देने का आह्वान भी किया।