विवाहिता से मारपीट करने वालों पर हो कड़ी कारवाई

शिमला – अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राज्य कमेटी ने मंडी जिला के पनारसा के भाऊगी गांव में विवाहिता के साथ की गई मारपीट की निंदा की है। समिति के अनुसार हिमाचल में महिलाओं के साथ दिन-प्रतिदिन ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है प्रदेश सरकार के महिला सुरक्षा के सारे कानून फेल हो रहे हैं। महिला के हाथ-पैर बांधकर पीटा जाता है और उसको जान से मारने की धमकी दी जाती है। महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ  जिन धाराओं का प्रयोग होना चाहिए था, वह नहीं हुआ है। दोषी जमानत पर रिहा हो गए हैं, लेकिन पीडि़ता अभी कुल्लू अस्पताल में भर्ती है। इससे जाहिर होता है कि दोषियों की पहुंच सरकार में बैठे कुछ नुमाइंदों तक है। जनवादी महिला समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्य उपाध्यक्ष जयवंती शर्मा, राज्य सहसचिव डा. वीना वैद्य की अध्यक्षता में पीडि़ता के घर पहुंचा  और मामले की पूरी जानकारी ली गई और पीडि़त के परिवार को आश्वासन दिलाया कि वे इस लड़ाई को अधूरी नहीं छोड़ेंगे। फालमा चौहान ने कहा कि जब महिला समिति के प्रतिनिधिमंडल से   बातचीत की गई तो पाया कि दोषी बार-बार पैसे की भी मांग करता था और उसकी पिटाई करता था। इसके साथ ही तलाक देने की बात कहता था व उसे मायके भेजने से इनकार करता था। वहीं पति उसे रिश्तेदारों से मिलने भी नहीं देता था।