शिव मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता बोले, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

चंबा-उपमंडल भरमौर के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर गत दिनों भगवान शिव की प्रतिमा को खंडित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद चंबा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल से मुलाकात की। उन्होंने इस आशय की मांग को लेकर एडीसी को ज्ञापन भी सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चतरसेन ने बताया कि ऐसी ही मूर्ति खंडन की घटना करीब एक वर्ष पूर्व लाहल में व दो वर्ष पूर्व चंबा के साथ लगते सरोथा नामक स्थान पर भी पेश आई थी। यदि इस मामले में संलिप्त असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान शिव आस्था के प्रतीक हैं भगवान शिव की मूर्ति को तोड़ने के एक के बाद मामले सामने आ रहे हैं, जोकि सही नहीं हैं। यदि जल्द ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो उनके हौसले बुलंद हो जाएंगे। इस मौके पर जिला मंत्री विनोद शर्मा सहित कई अन्य मौजूद रहे।