शेफाली की आतिशी पारी से भारत ने बनाए 142

पर्थ- 16 साल की युवा ओपनर शेफाली वर्मा की 39 रन की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बंगलादेश के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। बड़े शॉट खेलने के लिए मशहूर शेफाली ने मात्र 17 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 39 रन बनाए। उन्होंने तानिया भाटिया (2) के साथ पहले विकेट के लिए 16 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। शेफाली छठे ओवर में टीम के 53 के स्कोर पर आउट हुईं।  शेफाली ने पारी के पहले ही ओवर में जहांआरा आलम की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया। उन्होंने दूसरे ओवर में सलमा खातून पर भी छक्का उड़ाया। हालांकि इस ओवर में तानिया भाटिया आउट हो गयीं लेकिन शेफाली पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने तीसरे ओवर में जहांआरा की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली ने छठे ओवर में पन्ना घोष पर छक्का मारा और इसी ओवर की तीसरी गेंद पर वह आउट हो गयीं।