समग्र शिक्षा के लिए हिमाचल को केंद्र से 443.18 करोड़ रुपए

शिमला – समग्र शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल को केंद्र सरकार से 443.18 करोड़ रुपए की राशि जारी हुई है। इस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। यह राशि 459890 छात्रों को फ्री वर्दी, 298203 छात्रों को निःशुल्क किताबें, 15,414 स्कूलों को अनुदान, 15399 स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित करने, 55 स्कूलों में आईसीटी और डिजिटलाइजेशन कार्य के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। भारद्वाज ने कहा कि इस राशि का उपयोग स्कूली बच्चों के विशेष प्रशिक्षण, 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 4707 स्कूलों में लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण, प्रारंभिक स्कूलों में 92 अतिरिक्त कमरे, 811 स्कूलों में रैंप और रेलिंग लगाने, 19 स्कूलों में सौर ऊर्जा पैनल तथा 308 स्कूलों के विद्युतीकरण करने में किया जाएगा।