सरकार के फैसले से बढ़ेगा शराब माफिया

शिमलाप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार की नई शराब नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि उसने अपने कुछ लोगों को अनुचित लाभ देने के लिए इस नीति में संशोधन किया है। उन्होंने आरोप जड़ा कि इससे प्रदेश में शराब माफिया को बढ़ावा मिलेगा। राठौर ने कहा है कि शराब के ठेके नीलाम न किए जाने का निर्णय गलत साबित होगा। इसके आबंटन में भाई भतीजावाद तो चेलेगा ही, साथ ही इससे प्राप्त होने वाले राजस्व में भी भारी कमी होगी। उन्होंने कहा है कि इस फैसले पर पुनः विचार किया जाना चाहिए। राठौर ने इस बात पर भी हैरानी जताई है, जिसमें ठेके और बार रात के दो बजे तक खुले रखने का निर्णय लिया गया है।