सिरमौर शिक्षा विभाग की साइट हैक 

उपनिदेशक उच्च शिक्षा ने ब्लॉक की वेबसाइट, पुलिस से शिकायत

नाहनउपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर  की ऑफिशियल साइट  हैक किए जाने का हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। विभाग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। चौंकाने वाले इस मामले को विभाग ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  जानकारी के मुताबिक विभाग की ऑफिशियल साइट हैक होने के कारण मैरिट में आए विद्यार्थियों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पा रही थी। इसके चलते विद्यार्थियों को लैपटॉप के वितरण की प्रक्रिया भी बाधित हो रही है। इस कारण विभाग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट को फिलहाल ब्लॉक कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जब उपनिदेशक कार्यालय से लैपटॉप मैरिट सूची अन्य कार्य अपलोड किए जा रहे थे, तो इसी दौरान साइट का पासवर्ड बदलने की सूचना आई। उपनिदेशक कार्यालय नाहन में जब बारबार वेबसाइट पर काम करना चाहा, तबतब इसमें पासवर्ड चेंज का मैसेज आया। वहीं, विभाग के उस वक्त होश उड़ गए, जब पता चला कि साइट के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है। इसकी सूचना तुरंत उपनिदेशक को दी गई। इसके बाद साइट को ब्लॉक करवा दिया गया। बताया जा रहा है कि अज्ञात हैकर द्वारा साइट को हैक करने से उपनिदेशक कार्यालय का तमाम कार्य प्रभावित हो गया है। उधर, उपनिदेशक हायर एजुकेशन जिला सिरमौर दिलबर जीत चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब चार दिन पहले साइट के साथ छेड़छाड़ हैक किए जाने की जानकारी पुलिस को डाक के द्वारा भेज दी गई है। उधर, पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस बारे में विभाग की ओर से एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। फिलहाल साइबर सेल की टीम मामले की छानबीन कर रही है।