सिर्फ बातों से काम नहीं होगा

-रूप सिंह नेगी, सोलन

सरकार अच्छी बातें करती है कि हम विश्वगुरु बनेंगे, 5 ट्रिलीयन डालर अर्थव्यस्था बनेंगी, किसानों की आय दोगुनी करेंगे, सटार्टअप के माध्यम से निर्यातक बनेंगे, लेकिन यह कैसे संभव हो पायगा पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वभाविक है। देश की जनता सरकार से  अवश्य जानना चाहती होगी कि  मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मस्लिम की राजनीति करने से देशभक्त, देशद्रोही, पाकिस्तान-पाकिस्तान जैसे अनप्रोडेक्टिव मुद्दों पर माथापची करने से क्या हम विश्वगुरु, 5 ट्रिलीयन डालर अर्थव्यवस्था, निर्यातक आदि देश बन सकते हैं? और क्या देश में फैली भुखमरी, गरीबी, मंहगाई, विकास, कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था जैसी समस्या सुलझ पाएगी?