सीएमओ ने जांचा तीसा अस्पताल का हाल

पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का किया आह्वान, नसबंदी मेगा कैंप का भी किया शुभारंभ

तीसा –मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने बुधवार को सिविल अस्पताल तीसा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से भी मुलाकात कर प्रबंधन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक हासिल किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को पात्रों को लाभ मिलना सुनिश्चित बनाए। डा. राजेश गुलेरी ने निरीक्षण दौरान मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा सफाई सहित ओपीडी कक्ष आदि में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्यवस्थाएं बेहतर पाई गई। अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों ने भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर संतोष जताया। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल स्टाफ की पीठ भी थपथपाई। डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर बेहतर कार्य हो रहा है। चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ के पद भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तदोपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल स्टाफ  और आशा वर्कर के संग बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा भी की। उन्होंने आशा वर्करों को फील्ड में योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन को कहा। उन्होंने कहा कि कामकाज में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच व कार्यवाहक बीएमओ डा. ऋषि पुरी भी मौजूद रहे।