सुनीता दुग्गल बनीं पैनल डिस्कशन का हिस्सा

चंडीगढ़ – हरियाणा के सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने सीआईआई हरियाणा द्वारा गुरुग्राम में आयोजित ‘विकास एवं समाजिक जिम्मेदारी’ बिजनेस एंड बियॉन्ड विषय पर एक पैनल डिस्कशन के दौरान कहा कि पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमें अपने मानव संसाधन मूल का लाभ उठाने की आवश्यकता है। सामाजिक जिम्मेदारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास को सरकार और उद्योगों की सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में देखा जाना चाहिए और कारपोरेट्स से उन्होंने आग्रह किया कि जब वे सीएसआर की नीति तैयार करें, तो पिछड़े जिलों और दूर दराज के क्षेत्रों को ध्यान में रखा जाए।