सैनिकों की बिजली पानी की सबसिडी बंद करना गलत

शिमला प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि सैनिकों को दी जा रही बिजली-पानी पर सबसिडी बंद करने का फरमान सुनाकर केंद्र सरकार ने जता दिया है कि वह हर किसी पर सर्जिकल स्ट्राइक चला सकती है। यह कदम सैनिकों की गरिमा व आत्मसम्मान पर हमला करने जैसा है। उन्होंने कहा कि पहले सभी रक्षा कर्मियों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री थी, वहीं पानी की सप्लाई फ्री थी। अब चार्ज बढ़ा दिए गए हैं। सरकार को ऐसे निर्णय लेने से पहले कम से कम जवानों द्वारा बार्डर में दी जा रही शहादतों को तो याद कर लेना चाहिए।