स्वास्थ्य विभाग में जल्द हो क्लर्क भर्ती

अंब – प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लिपिक संघ की प्रदेश स्तरीय एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष नबल शर्मा की अध्यक्षता में शिमला संपन्न हुई। बैठक में लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ की चिरलंबित ज्वलंत समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई। बैठक में श्याम चौहान को संघ के कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। संघ के प्रदेश महासचिव भूपिंदर सिंह ने बताया कि निदेशक डा. अजय गुप्ता शिमला की अध्यक्षता में संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इसमें नौ सूत्री मांगपत्र पर इसमें मुख्यता प्रदेश के जिला मेडिकल कालेज इत्यादि स्तर में (19) पद अधीक्षक वर्ग एक के पद को सृजन, नौ सुपरिंटेंडेंट कार्यालयों में अधीक्षक पद ग्रेड दो, वरिष्ठ सहायक एवं लिपिक के पदों को भरने हेतु प्रतिनियुक्तिया शीघ्र करने बारे चर्चा की गई। 200 बिस्तरों वाले अस्पतालों में लिपिकों के पदों को भरने की भी मांग की गई। निदेशक ने संघ की मांगों को सुनने के बाद सरकार के समक्ष भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपप्रधान कामेश्वर ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, एमआर वर्मा, सुदेश ठाकुर, राजीव बालिया सहित अन्य मौजूद थे।