हमीरपुर की इशिता शर्मा को आयरलैंड में 25 लाख का पैकेज

हमीरपुरतहसील भोरंज के तहत ग्रामीण क्षेत्र खरवाड़ में स्थित करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है। अपने करीब आठ साल के सफर में यूनिवर्सिटी ने कई मुकाम हासिल किए हैं। इसी दिशा में इस यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने एक और अध्याय जोड़ दिया है। बीटेक कम्प्यूटर साइंस की डिग्री प्राप्त करने वाली छात्रा इशिता शर्मा को आयरलैंड में आईटी स्पेशलिस्ट एनालिस्ट की पोस्ट पर नियुक्त किया है। इशिता शर्मा को यहां 25 लाख सालाना पैकेज मिला। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मानें, तो इशिता पढ़ाई के साथ अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी हमेशा आगे रही है। इशिता की इस सफलता से इसके माता-पिता, सगे-संबंधी, परिवार व करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इशित की माता सरकारी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व पिता कृषि अनुसंधान में डायरेक्टर हैं। इशिता की इस सफलता के लिए चांसलर प्रमोद महेश्वरी, प्रो. पीएल गौतम, वाइस चांसलर प्रो. केएस वर्मा, रजिस्ट्रार डा. संजीव शर्मा, डीन व प्रोफेसर्ज ने शुभकामनाएं व बधाई दी हैं।