हिमालयन के मेधावियों ने झटके लैपटॉप

छात्रों ने श्री रामानुज डिजिटल योजना में जगह पाकर स्कूल का नाम किया रोशन

चुवाड़ी –कस्बे के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन पब्लिक सीनियर ंसेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के 35 नौनिहालों ने प्रदेश शिक्षा बोर्ड संचालित दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान हासिल कर लैपटॉप की सौगात पाई है। गत दिनों उपमंडल मुख्यालय में आयोजित समारोह के दौरान हलके के विधायक विक्रम जरयाल ने स्कूल के मेधावियों को लैपटॉप वितरित किए। श्री रामानुज डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप की सौगात पाने वाले मेधावियों में हिमालयन स्कूल ने चंबा जिला में पहला स्थान हासिल है। स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा व प्रिंसीपल वंदना शर्मा ने बताया कि प्रबंधन की ओर से छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बच्चों को शैक्षणिक व प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार भी स्कूल के मेधावियों ने दसवीं व बारहवीं कक्षा के 35 छात्रों ने मेरिट सूची में उपस्थिति दर्ज करवाई है, जोकि चंबा जिला में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि स्कूल के तमाम छात्रों को मेरिट सूची में लाना उनका ध्येय है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के जरिए लैपटॉप की सौगात पाकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले मेधावियों के अभिभावकों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।