हिसार में पैरोल पर बाहर आए युवक का मर्डर

हिसार –हरियाणा के हिसार में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक, जो हत्या के एक मामले में जेल में था, लेकिन हाल ही में पेरोल पर बाहर आया था, कि गोली मारकर हत्या कर दी।  पुरानी पुलिस लाइन एरिया चौकी के प्रभारी रमेश ने बताया कि गोलीबारी की घटना स्थानीय ओल्ड कोर्ट शॉपिंग का पलैक्स के पास टैक्सी स्टैंड के निकट हुई। टैक्सी स्टैंड के बराबर में खाली पड़े मैदान में राजू सैनी और कुछ अन्य युवक ताश खेल रहे थे। उसी दौरान काले रंग की एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन युवक वहां आए और उन पर पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में हमलावरों ने एक दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए सैनी व एक अन्य घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने राजू सैनी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डाक्टर तरुण सपरा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजू सैनी की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार वारदात के पीछे गैंगवार और पुरानी रंजिश हो सकती है।