अंबाला से फरार कोरोना संदिग्ध पहुंचा घर

सोलन – अंबाला से भागकर आए एक कोरोना वायरस के संदिग्ध पर्यटन क्षेत्र शुक्रवार को वापस अपने घर अंबाला पहुंच गया है। गुरुवार को इस संदिग्ध के कसौली में छिपे होने की आशंका जताई जा रही थी। इसके बाद सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर व्यक्ति की तलाश में जुट गया था। हालांकि संदिग्ध के अंबाला पहुंचने की सूचना मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। अंबाला पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है व उसके खून की जांच की जा रही है। गौर हो की गुरुवार दिन में अंबाला प्रशासन ने इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना संदिग्ध रोगी के साथी की भागने की सूचना दी था। बताया जा रहा था कि अंबाला निवासी अकरम खान कुछ दिनों पूर्व ही अपने एक अन्य साथी सहित कुवैत से लौटा था। अकरम खान का साथी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है व अंबाला में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है। वहीं विभाग द्वारा अकरम के भी सैंपल लिए जाने थे, लेकिन इससे पहले ही यह भाग निकला था। उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया की अंबाला से फरार कोरोना का संदिग्ध वापस अंबाला पहुंच गया है व वहां स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। इसकी जांच की जा रही है।