अग्रोहा धाम के टॉयलेट से दो माह की बच्ची मिली

पंचकूला-पूरा देश महिला दिवस मना रहा है, वहीं महिला दिवस से एक दिन पहले ही अग्रोहा धाम के टॉयलेट के वॉशबेसिन में करीब दो माह की बच्ची रखी मिलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद घटना कि सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई। क्राइम ब्रांच और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्य मौके पर पहुंचे। वहीं, बच्ची पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बच्ची को सजा-संवार कर वॉशबेसिन में छोड़ा गया। उसके माथे पर काला टीका भी लगा है, ताकि उसे किसी की नजर न लगे। पास में एक बैग में उसके कपड़े भी मिले हैं। धाम के मैनेजर संदीप कुमार की सूचना पर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया और अग्रोहा धाम में घूमने आए सभी श्रद्धालुओं से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। धाम के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि स्वीपर उषा देवी टॉयलेट साफ करने गई थी। वहां, वॉशबेसिन में दो माह की बच्ची चिल्ला रही थी और पास में एक कपड़ा का थैला रखा था। उसने सोचा की बच्ची की मां वॉशबेसिन में रख कर टॉयलेट गई होगी और उसने रोती हुई बच्ची को चुप कराने का प्रयास किया। काफी देर तक उसे लेने कोई नहीं आया तो मैनेजर ने लाउड स्पीकर से मुनादी भी कराई। फिर पुलिस बुलाई गई।