अमेरिका और यूरोपीय देशों के लोगों पर पूरी तरह से रोक लगाएगा जापान

 

जापान में सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया तथा अधिकांश यूरोपीय देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की योजना पर विचार कर रही है।
क्योडो न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह जानकाारी दी। सूत्रों ने पहचान छिपाए जाने की शर्त पर बताया कि यह प्रस्तावित रोक गुरुवार को घोषित विदेशी नागरिकों के जापान में प्रवेश पर लगायी गयी रोक का विस्तार होगा। जापान ने 21 यूरोपीय देशों और ईरान की पिछले दो सप्ताह के दौरान यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की थी।इससे पहले जापान ने कोरोना वायरस के उत्पत्ति स्थल और मुख्य केंद्र चीन के हुबेई प्रांत या दक्षिण कोरिया के दाएगु की यात्रा करने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा अमेरिका की यात्रा करने वाले लोगों के जापान लौटने पर 14 दिनों तक खुद को अलग-थलग करने की अनिवार्यता लगायी गयी थी।जापान में कोरोना से संक्रमण के अब तक 1800 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हांगकांग से आये डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज पर 700 लोग भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से सात की मौत हो चुकी है।