आइसोलेशन पीरियड पूरा होने पर 23 लोग डिस्चार्ज

सोलन – जिला स्वास्थ्य विभाग ने 28 दिन पूरे होने पर विदेश से आए 23 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 83 लोग वर्तमान में भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। यही नहीं, 14 से 28 दिन के भीतर रखे गए लोगों का आंकड़ा 86 पर पहुंच गया है। विभाग द्वारा इन सभी से रोजाना अपडेट ली जाती है। जिलाभर में अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 192 लोग अपनी निगरानी में रखे गए हैं। अधिकतर लोग यूएई से आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर नेपाल के लोग हैं। बता दें कि यूएई से 56 व नेपाल के 34 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं, जबकि 15 लोग चीन से बीते कुछ दिनों में जिला सोलन पहुंचे हैं। यह सभी आंकड़े रविवार शाम चार बजे तक के हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके  गुप्ता का कहना है कि जिला में रविवार तक 23 लोगों को 28 दिन की निगरानी के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 83 लोग वर्तमान में भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।