आरपी सिंह की ऑलटाइम आईपीएल-11 टीम

विराट कोहली; धोनी, रोहित शर्मा को नहीं चुना कप्तान

नई दिल्ली  – इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज पहले 29 मार्च से होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे के बीच इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बीच पूर्व क्रिकेट रुद्र प्रताप सिंह ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन टीम चुनी है। आईपीएल में खेल चुके आरपी सिंह मौजूदा समय में कमेंटरी भी करते हैं। आरपी सिंह की इस टीम में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन उन्होंने इस टीम का कप्तान किसी को भी नहीं चुना है। आरपी सिंह ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस टीम में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को चुना है, जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उनकी पहली पसंद विराट कोहली हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उन्होंने एबी डिविलियर्स को दी है, जबकि पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी हैं। ऑलराउंडर के तौर पर आरपी सिंह की टीम में आंद्रे रसेल, आर अश्विन शामिल हैं। अमित मिश्रा को उन्होंने अश्विन के साथ विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर चुना है, जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को दिया है। उनकी इस टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर रविंद्र जडेजा को जगह मिली है, जो कि काफी चौंकाने वाली बात है। उन्होंने इस टीम में चार विदेशी क्रिकेटर्ज को जगह दी है।