ईडन गार्डन हो सकता है क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल

कोलकाता – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है, तो वह पश्चिम बंगाल सरकार को ईडन गार्डन क्वारंटाइन का इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं। कोरोना वायरस के देशभर में अब तक 500 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान गांगुली ने कहा कि अगर सरकार हमसे कहेगी, तो हम जरूर ईडन गार्डन को इस्तेमाल करने के लिए देंगे। इस घड़ी में हमसे जो बन सकेगा वो हम करेंगे, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। इससे पहले पड्डुचेरी क्रिकेट संघ ने भी तुटीपेट कैंपस को कोरोना वायरस के मरीजों को क्वारंटाइन में रखने के लिए देने का प्रस्ताव दिया था।