ईरान हुआ वीरान

-यशस्वी सिंह, मीडिया छात्र,  प्रयागराज

कोरोना लगभग पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है । इस बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं। इसके बाद इटली व ईरान का नंबर आता है। ईरान में मौतों का आंकड़ा थमने के बजाय लगातार बढ़ रहा है जिससे वहां की सरकार बेहद चिंतित है । यहां कोरोना वायरस मात्र 16 दिन में इतना बढ़ गया कि हालात अब बेकाबू हो चुके हैं। बड़ी बात यह है कि ईरान की स्वास्थ्य व्यवस्था अन्य देशों के मुकाबले कहीं बेहतर है। मगर जब कोरोना वायरस ईरान पहुंचा तो सरकार ने इसकी अनदेखी कर दी और नतीजे के तौर पर यहां सैकड़ों जिंदगियां प्रतिदिन दुनिया का दामन छोड़ रहीं हैं ।