उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उपायुक्त सम्मानित

पंचकूला – हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने जिला में श्रवण, वाणी निशक्तजन कल्याण के तहत विशेष एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा को सम्मानित किया। श्री आर्य राजभवन में आयोजित हरियाणा श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजन कल्याण समिति की वार्षिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला उपायुक्तों से कहा है कि वे सम्बन्धित जिलों में 0 से 3 आयु वर्ग के पांच.पांच श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों की पहचान करें ताकि उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्बन्धित विभागों के सहयोग से अरली इन्टरवैंशन केंद्रों पर स्पीच थैरेपी साइन लैंगवेज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होनें इस आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा बच्चों की पहचान करने वाले जिला उपायुक्त को विशेष अवार्ड देने की बात कही। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए इस कार्यक्त्रम के तहत 0 से 3 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्पीच थैरेपी दी ही जाएगी साथ ही उनके अभिभावकों को भी साइन लैंगवेज का ज्ञान करवाया जाएगा। प्रदेश में 6 वर्ष आयु तक के श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों को उन्हीं की भाषा में शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 10 स्पेशल प्ले स्कूल भी खोले जाएगें। इसके साथ.साथ 10 अन्य सामान्य स्कूल जिनमें श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चे होगें उनमें डीफ अध्यापक व संकेतिक भाषा के दुभाषिए अध्यापक भी नियुक्त किए जाएंगे। श्री आर्य ने कहा कि श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार बेहद संवेदनशील है और इनकी शिक्षा के लिए सरकार निंरतर कार्य कर रही है।