उल्लंघन पर 37 लोग गिरफ्तार

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू की उल्लंघना करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। एक तरफ  लोग सहयोग दे रहे हैं, तो दूसरी ओर समाज में कुछ लोग ऐसे हैं, जो नियमों को नहीं मान रहे। ऐसे में शुक्रवार को भी उल्लंघन करने वाले 37 लोग पाए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है। पुलिस ने शुक्रवार को कर्फ्यू उल्लंघन की 26 एफआईआर दर्ज करते हुए 37 लोगों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां कुल्लू, शिमला और बिलासपुर जिलों से हुई हैं। कार्रवाई  की जद में आने वालों में सबसे ज्यादा कुल्लू जिला के लोग हैं। कुल्लू से 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इसके अलावा शिमला से 13 और बिलासपुर से 10 लोग कर्फ्यू की अवहेलना पर गिरफ्तार किए गए। प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता खुशहाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पांच जिलों बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला में कफर्यू उल्लंघन की 26 प्राथमिकी दर्ज की गईं। वहीं 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान अब तक प्रदेश भर में अब तक 174 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 186 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।