एसआईयू टीम ने पकड़े 56 नशीले कैप्सूल

चुवाड़ी-डलहौजी मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता

चुवाड़ी – उपमंडल के चुवाड़ी-डलहौजी मार्ग पर पुलिस की एसआईयू सैल टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 56 नशीले कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल की टीम ने मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगवाई में चुवाड़ी-डलहौजी मार्ग पर राधास्वामी बलियारा दा नाला के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान सुदली चौक की ओर से पैदल आ रहा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और हाथ में पकडे़ बैग को नीचे फेंक दिया। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए व्यक्ति को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोका। पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने अपनी पहचान रोहित वासी वार्ड नंबर छह तहसील डलहौजी के तौर पर बताई। पुलिस ने रोहित द्वारा फेंके गए बैग की तलाशी लेने पर प्रोव्रिन- स्पास और ट्रेमाडोल के 56 कैप्सूल बरामद किए। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने 56 नशीले कैप्सूल सहित एक व्यक्ति के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने दोहराया कि जिला में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।