एसजेवीएनएल ने दिए पांच करोड़

पीएम रिलीफ फंड में दिया अंशदान, कर्मियों ने दिए 32 लाख

शिमला – एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि एक जिम्मेदार कारपोरेट निकाय के रूप में और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की गंभीरता को समझते हुए यह फैसला लिया गया है कि पीएम रिलीफ फंड में पांच करोड़ रुपए की राशि अंशदान के रूप में दी जाएगी। भारत के प्रधानमंत्री ने प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंट एंड रिलीफ इन एमर्जेंसी सिचुएशन फंड (पीएम केयरस फंड) नामक चैरिटेबल ट्रस्ट स्थापित किया है। इस फंड का उपयोग एक राष्ट्रीय फंड के रूप में संकट की स्थिति में कोविड-19 महामारी जैसी आपात स्थितियों से निपटने तथा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए किया जाएगा। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एसजेवीएनएल के कर्मचारियों ने भी अपने वेतन में से 32 लाख रुपए का अंशदान दिया है।