कंडाघाट में शराब की 164 पेटियां पकड़ीं

कंडाघाट – सोलन में नशा माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में अब कंडाघाट पुलिस ने रविवार रात्रि नाके के दौरान सोलन से शिमला जा रहे एक टैम्पो से शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने शराब की 164 पेटियां बरामद की हैं। कंडाघाट पुलिस ने सभी पेटियों को अपने कब्जे में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है।  जानकारी के अनुसार कंडाघाट थाने में तैनात हैड कांस्टेबल उमेश पाल को गुप्त सूचना मिली कि सोलन से शिमला जा रहे टैम्पो (स्वराज माजदा) में शराब की सप्लाई हो रही है। दसके बाद कंडाघाट पुलिस बस स्टैंड पर नाका लगाया। रात्रि करीब 11 बजे गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर टैम्पों में पुलिस ने शराब की 164 पेटियां पाईं। वहीं, डीएसपी हैड र्क्वाटर सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि कंडाघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि एक टैम्पो से शराब की 164 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने चालक वीरेंद्र निवासी शिमला के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।