कांगड़ा में राशन लेने के लिए दूरी बनाए रखें।

लॉकडाउन के बाद आज जैसे ही लोगों को रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए सुबह आठ से 11 बजे तक ढील मिली, हर कोई दुकानों के बाहर पहुंच गया। सरकार व प्रशासन के आदेशों के पालन करते हुए जहां दुकानदारों ने ग्राहकों को खुद कहा कि वे दूरी बनाकर कर रखें और दुकान के बाहर से ही सामान खरीदें। इस पर हर कोई एक-दूसरे से दूर दिखा, हालांकि कि कुछ दुकानों के भीतर ग्राहक को सामान लेना पड़ रहा था, लेकिन ग्राहक एक-एक करके ही अंदर जा रहे थे। कांगड़ा में किराना की हर चीज दुकानदार मुहैया करवाए रहे थे, लेकिन कुछ क्षेत्र दूध-ब्रेड के लिए तरसते रहे।