कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टिहरा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जाने-माने और पुराने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से देश की राजनीति में आजकल भूचाल सा आया है। खबर यह भी है कि ज्योतिरादित्य के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके क्षेत्र के लगभग 10,000 कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा देने का मन बनाया, बेशक इन इस्तीफों पर मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सफाई देते हुए इस दावे को खारिज भी किया है। जब किसी राजनेता को अपनी मौजूदा पार्टी के हाइकमान की नीतियां गलत लगे तो वह पार्टी बदलने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होता है, लेकिन जब कोई काफी पुराना चेहरा पार्टी को छोड़ दे तो वह उस पार्टी के लिए खतरे की घंटी मानी जा सकती है।