कुल्लू के स्कूल से टीचर गायब, मिड-डे मील वर्कर्स ने लिया इंग्लिश का फाइनल एग्जाम।

इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में जगह-जगह अजीबोगरीब कारनामे देखने को मिले। पर जिला कुल्लू के एक स्कूल  में दो शिक्षक हैं, लेकिन इसके बावजूद मिड-डे मील वर्कर ने पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षाओं की परीक्षाएं लीं। अध्यापक कहां गए, कोई पता नहीं। वहीं, बच्चों की मानें तो तीसरी का हिंदी और चौथी कक्षा का अंग्रेजी विषय का एग्जाम था। अब सवाल यह है कि मिड-डे मील वर्कर वार्षिक परीक्षाएं लेने भी लग गए। यह वाकया बंजार की दूरदराज ग्राम पंचायत श्रीकोट के प्राथमिक स्कूल का है, जहां 45 नौनिहाल पढ़ रहे हैं। अब शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू ने इस पर कार्रवाई बिठाई है।