कोरोना की दहशत के बीच जोगिंद्रनगर में बड़ी लापरवाही, मस्जिद में नमाज अता करने जुट गई भीड़

देश और दुनिया में दहशत मचाने वाले कोरोना से आम आदमी को बचाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है पर इस सभी के बीच जोगिंद्रनगर की मस्जिद में नमाज अता करने पहुंचे लोगों से हड़कंप मच गया। सरकार की एक जगह भीड़ इकट्ठी न होने की अपील को दरकिनार करते हुए कुछ लोग नमाज के लिए मस्जिद में जमा हो गए। हैरानी की बात तो यह रही मस्जिद के ईमाम को कोरोना के खौफ के कारण प्रशासन द्वारा भीड़ न जुटाने की अपील का पता ही नहीं था। मस्जिद के ईमाम अल्ताफ ने बताया कि उन्हें प्रशासन या अन्य किसी माध्यम से ऐसा न करने आदेश नहीं मिले हैं, इस कारण यह सब हुआ है। वहीं, एसडीएम जोगिंद्रनगर का कहना है कि मस्जिद के ईमाम को इस बारे में कहा गया है और आगे से ऐसे आयोजन नहीं होने दिए जाएंगे। वहीं, प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। जोगिंद्रनगर प्रशासन की ओर से भी कोई कमी नहीं रखी जा रही है, जहां नगर परिषद के कर्मियों ने लघु सचिवालय को सेनेटाइज कर बाजार की गलियों में फिनाइल का छिड़काव भी किया। इतना ही नहीं, प्रशासन ने बालकरूपी मंदिर के कपाट भी दर्शनों के लिए बंद दिए । स्थानीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर Óफलू सेंटरÓ बनाया गया है, जिसमें दो डाक्टर मरीजों की जांच में जुटे हुए हैं, ताकि अस्पताल के अंदर मरीजों की भीड़ जमा न हो ।