कोरोना, कुदरत का प्रकोप नहीं

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टिहरा

कोरोना वायरस ने सारी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। दुनिया के बड़े-बड़े देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस दुनिया में ज्यादा तबाही न मचाए, इसके लिए हर देश भरपूर कोशिशें कर रहा है। हमारे देश में भी यह फैल चुका है। सरकार, प्रशासन और अन्य कुछ संस्थाएं कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं, लेकिन दुनिया को भविष्य में कोरोना जैसी महामारियों से बचना है तो सबसे पहले दुनिया के सभी देशों के नागरिकों को अपना खान-पान और जीवनशैली पर ध्यान देना होगा।