कोरोना के विरुद्ध आवाज

-डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में फैले कोरोना वायरस को मिटाने के लिए जो विश्व स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं, वे स्वागत योग्य हैं। यही नहीं उन्होंने सार्क देशों से भी वीडियो कान्फं्रेसिंग के द्वारा वार्तालाप किया है। इससे सिद्ध हो जाता है कि प्रधानमंत्री इस संक्रामक रोग को लेकर कितने चिंतित हैं। यही कारण है कि उन्होंने सार्क सम्मेलन बुलाया। यही नहीं, इसके साथ यह भी बतलाया कि भारत कोरोना की रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली दवाई भी बनाने को प्रयासरत है, जो एक स्वागत योग्य पग है। उधर अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना की प्रतिरोधक दवा बनाने के लिए 35 खरब रुपए जारी कर दिए हैं।