कोरोना को हराने के लिए रोनाल्डो का बड़ा कदम, दान करेंगे वेंटिलेटर्स

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडिस कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को पांच वेंटिलेटर्स दान करेंगे. लुसा समचार एजेंसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से लड़ने के लिए उपकरण दान प्राप्त होगा. ये दान मेडीरन फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिजनेसमैन जॉर्ज मेंडिस की ओर से मुहैया कराया जाएगा. वे पांच वेंटिलेर्स मुहैया कराएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये पांच वेंटिलेटर्स मिलने से स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 99 वेंटिलेटर्स हो जाएंगे. पुर्तगाल के स्वास्थ्य निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बार्सिलोना में एक अस्पताल को 10 लाख यूरो यानी 8 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था. मेसी से पहले बार्सिलोना मैनेजर पेप गार्डियोला ने भी बार्सिलोना स्थित एक एनजीओ को जरूरी मेडिकल चीजें खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो दिया था.