कोरोना ने हरिमन से दूर किया अवार्ड

दिल्ली में होनी थी घोषणा, वायरस के खौफ से आयोजन रद्द

घुमारवीं – दुनिया भर में कहर मचा रहे कोरोना वायरस के खौफ ने घुमारवीं के प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा को चैंपियन ऑफ चैंपियनस अवार्ड से दूर कर दिया है। दिल्ली में पांच मार्च को होने वाले समारोह को कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्थगित कर दिया है। समारोह में आने वाले किसानों व लोगों की बुकिंग भी रद्द कर दी है। समारोह की तिथि अब दोबारा घोषित होगी, जिसके बाद देशभर के प्रगतिशील किसानों में चैंपियन ऑफ चैंपियन्स की घोषणा होगी, लेकिन तब तक इस अवार्ड की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों व लोगों का इंतजार बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक देश भर के 11 किसानों में से हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं के पन्याला गांव के तपती धरती पर सेब की महक बिखेरने वाले प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा चैंपियन ऑफ चैंपियन्स अवार्ड की दौड़ में शामिल थे। किसानों का चैंपियन ऑफ चैंपियन्स बनने का आधार वोटिंग रखा गया था, जिसके पक्ष में सबसे अधिक वोट होंगे, यह अवार्ड उसी किसान को मिलना था। वोटिंग के लिए अंतिम तिथि पहली मार्च रखी गई थी तथा इसकी घोषणा पांच मार्च को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में की जानी थी। समारोह में जाने वाले किसानों तथा लोगों ने बसों व ट्रेन में बुकिंग करवा रखी थी। होटल भी बुक कर रखा था, लेकिन दुनिया भर में कोरोना वायरस के मचे कहर के कारण इस समारोह को स्थगित कर दिया है। अब इसके लिए समारोह की आगामी तिथि का इंतजार करना पड़ेगा।  बताते चलें कि महेंद्रा समृद्धि इंडिया एग्रीकल्चर अवार्ड, 2020 में देशभर के किसानों में से इस साल चैंपियन ऑफ  चैंपियन्स चुना जाएगा, जिसके लिए कृषक अवार्ड से सम्मानित दश्ेभर से 11 किसान दौड़ में शामिल हैं।