कोहली मुझसे जिम में करें मुकाबला

हर्शल गिब्स ने जताई इच्छा, भारतीय कप्तान से खेल मैदान में नहीं भिड़ने का मन

नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से मुकाबला करना चाहते हैं। अपने दौर के उम्दा क्रिकेटरों में शुमार गिब्स इस बार विराट से मुकाबला खेल के मैदान पर नहीं, बल्कि जिम में करना चाहते हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति है और ऐसे में लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है। गिब्स ने क्वॉरेंटाइन के दौरान ही विराट कोहली से जिम में मुकाबला करने की बात कही है। दरअसल आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ एक फन गेम खेला था। आईसीसी ने एक तस्वीर शेयर कर पूछा था कि आपका फेवरेट क्वॉरेंटाइन पार्टनर कौन है? इस मनोरंजक खेल में आईसीसी ने साल के 12 महीनों के साथ एक-एक खिलाड़ी का नाम जोड़ा। इसके मुताबिक खेलने वाले के जन्म के महीने के मुताबिक खिलाड़ी का नाम तय होगा। आप उस खिलाड़ी के साथ कितने घंटे बिताते हैं, वही आपका उच्चतम स्कोर होगा। इसके अलावा आईसीसी ने 10 ऐसी एक्टिविटीज भी बताई हैं, जिनके मुताबिक आपको उस खिलाड़ी के साथ विकल्प में आई एक्टिविटी करनी है। इस एक्टिविटी का निर्धारण आपके मोबाइल नंबर के अंतिम अंक से होगा। हर्शल गिब्स ने इसी पर मजे लिए हैं। गिब्स के जन्म का महीना फरवरी ही है, जिसके मुताबिक विराट कोहली को उनका क्वॉरेंटाइन पार्टनर बनना था, लेकिन गिब्स ने यहां आईसीसी द्वारा सुझाई गई एक्टिविटी को नहीं चुना, बल्कि उन्होंने खुद जिम में विराट से मुकाबला करने की बात कही है। गिब्स के इस ट्वीट को आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर री-ट्वीट भी किया। बता दें कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में आउटडोर एक्टिविटीज पर पाबंदी है। ऐसे में सभी सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं दुनिया भर के खेल संघ भी अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर ही व्यस्त हैं। पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां थमने के बाद आईसीसी भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ही फैन्स को गुदगुदाने की कोशिश कर रही है।