चंबा शहर में चप्पे-चप्पे पर खाकी

चंबा – कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए धारा-144 के तहत चंबा जिला में जारी कर्फ्यू के दौरान तीन घंटे की ढील के दौरान सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने को लेकर शहर में पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं। शहर के चप्पे- चप्पे पर कड़ा पहरा बिठाया गया है। इसके साथ ही शहर में तीन घंटे की ढील के दौरान बाजार आने वाले लोगों के लिए वन- वे व्यवस्था लागू की गई है। जीरो प्वाइंट से आगे वाहनो की आवाजाही वर्जित कर दी गई है। सब्जी मंडी में खरीददारी के लिए लोगों की भीड एकत्रित न हो इसके लिए चौगान नंबर दो में अस्थायी तौर पर सब्जी विक्रेताओं को दुकानें लगाने की इजाजत दी गई है। मेडिकल स्टोर व राशन की दुकानों के बाहर भी सर्किल लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। कर्फ्यू में ढील के दौरान दिशा- निर्देशों की कड़ाई से पालना को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्वयं बाजार आकर स्थिति का जायजा लेने के साथ लोगों को पालना को कह रहे हैं। शनिवार को शहर में कर्फ्यू के दौरान सवेरे 11 से दोपहर दो बजे तक ढील के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित बनाने के लिए मेन चौक पर अस्थायी बैरियर लगा दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान आदेशों की पालन न करने वालों के साथ भी पुलिस सख्ती से निपट रही है। लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से पार पाने में सोशल डिस्टेंसिंग काफी अहम है। इसके अलावा लोगों से घरों से बेमतलब बाहर न निकलने को भी कहा जा रहा है।  पुलिस के कड़े पहरे के बीच लोगों ने खरीददारी करने के बाद बाजार में बिना रुके घर वापसी की राह पकड़ने में ही भलाई समझी।